![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/08/Compress_20220805_161837_7824-1024x576.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में मशहूर ज्वेलर्स मोरा तारा के मालिक निपुण मित्तल पर 26 जुलाई को हुए हमले और फोन पर उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने के मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए 5 आरोपियों का सरगना प्रदीप चौहान पुत्र सुरेश सिंह नि0 नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 (उम्र 29 वर्ष) इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है जो पहले वर्ष 2015 में थाना प्रेमनगर देहरादून से अपने सगे भाई अंकित व एक अन्य अभियुक्त के साथ डकैती के मामले में जेल जा चुका है। प्रदीप इण्डस्ट्रीयल केैमेस्ट्री से एम0एस0सी0 है और पूर्व में ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स बुद्व बाजार मुरादाबाद में कर्लक के रूप में काम कर चुका है।
इस दौरान वर्ष 2015 में डकैती में सम्मलित होने के कारण उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद उसके द्वारा धोखाधडी व अन्य आपराधिक घटनाओं से पैसा कमाया जा रहा था। प्रदीप द्वारा बताया गया कि इस घटना को अन्जाम देने के लिये उसने 6 लाख रूपये खर्च किया। जिसमें 40 हजार की एक पिस्टल व 10-10 हजार के 02 तंमचे, कनखल में किराये पर दो फ्लैट व उत्तम नगर दिल्ली में किराये पर एक फ्लैट पहले से ही छिपने के लिये ले लिया था। गिरफ्तारी के दौरान प्रदीप उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्टल व 04 कारतूस बरामद हुये। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि देहरादून प्रेमनगर में हुवी घटना में उसपर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है जिसमें उसके वारण्ट निकल रखे हैं। देहरादून पुलिस बार-2 मेरे बिजनौर स्थित घर पर दबिश दे रही थी मैं उपरोक्त मामले के वादी से समझौता करना चाहता था जिसके लिये 50-60 लाख रूपये की जरूरत थी। इस पर उसने अपने गांव के लडकों को मकसद बताकर तैयार किया और मोरा तारा शोरूम से एक चैन व कुण्डल अपनी पत्नी के लिये 2 महीने पहले खरीदे थे जिसके डिब्बे पर वादी व उसके शोरूम के मोबाईल नम्बर अंकित थे। जिनका उसने फिरोती मांगने में प्रयोग किया। दूसरा आरोपी सचिन प्रजापति पुत्र पंकज कुमार नि0 ग्राम नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर (उम्र 19 वर्ष) शिक्षा 7 वीं पास अभियुक्त प्रदीप के गाॅव का ही रहने वाला है। निपुण पर फायर करने के दौरान यह स्कूटी चला रहा था गिरफ्तारी के दौरान इससे एक तंमचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा बरामद हुये। इसकी निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी सिडकुल स्थित इसके कमरे से बरामद की गयी है।
तीसरा आरोपी कौशल कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 ग्राम नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर (उम्र 22 वर्ष) शिक्षा- बीए प्रथम वर्ष घटना के दौरान वादी पर पिस्टल से फायर की थी गिरफ्तारी के दौरान इससे एक तंमचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं। चौथा आरोपी अरूण कुमार पुत्र रणवीर सिंह नि0 उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) शिक्षा 9वीं पास। वादी पर फायर करने से पूर्व मुख्य अभियुक्त प्रदीप के साथ कार सवार था। 5वां आरोपी अंकुर कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ग्राम फिना थाना सिवालाकला जिला बिजनौर (उम्र 25 वर्ष) शिक्षा 12 वीं पास। वादी पर फायर करने से पूर्व मुख्य अभियुक्त प्रदीप के साथ कार पर सवार था। मामले के खुलासे पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपए इनाम की घोषणा की गई है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।