Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मौजूदा प्रदेश सरकार के पास बेरोजगारी व महंगाई से लडने का नहीं है कोई विज़न : रोशन लाल

हर्ष सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ व नये कृषि कानूनों के खिलाफ आम जनता के बीच संवाद करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विधानसभा ज्वालापुर के प्रभारी बालेश्वर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस नेता व सदस्य जिला पंचायत रोशन लाल व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन के द्वारा ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम सोहलपुर, टकाभरी, शेखवला, मानुबास, व हद्दीपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या में क्षेत्र के आम लोगों ने हिस्सा लिया।

 

संवाद के दौरान कांग्रेस नेता रोशन लाल ने कहा कि भाजपा के शासन में उत्तराखंड के साथ साथ देश भर में महंगाई और बेरोजगारी भयंकर विकराल रूप धारण कर चुकी है। भाजपा के शासन काल में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है। प्रदेश व हरिद्वार के युवाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि जबसे केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तबसे अब तक डीजल – पेट्रोल की कीमतों में 40 प्रतिशत, खाने पीने की चीज़ों पर 40 प्रतिशत व रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 300 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है और महंगाई अभी भी नियंत्रण में नहीं और ना ही सरकार के पास इसे रोकने का कोई उपाय है। वहीं दूसरी और दिल्ली की सरहदों पर लाखों की संख्या में देश के अन्नदाताओं को कड़कती ठंड में मरता छोड़कर केन्द्र की मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के दबाव में आकर जबरदस्ती किसानों पर नये कानून थोपने पर आमादा है।
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार जिले की बेटी दौलतपुर निवासी सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए अमरदीप रोशन ने कहा कि कम से कम एक दिन के लिए तो प्रदेश के लिए सोचने वाला मुख्यमंत्री मिलेगा। कार्यक्रम में विधान सभा के नवनियुक्त प्रभारी बालेश्वर सिंह सुरेंद्र रोड़, श्यामलाल सैनी, व अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!