लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के अंतर्गत यात्रा कार्यों के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं। यात्रा के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुव्यवस्थित यात्रा संबंधित अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी श्री गोयल ने श्री केदार धाम मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, प्रत्येक स्थल पर मास्क पहनने शारीरिक दूरी के मानदंडों के अनुपालन हेतु सर्विलांस कैमरों की व्यवस्था से संबंधित कार्य हेतु चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड केदारनाथ (ऊखीमठ) के कार्याधिकारी को नोडल नामित किया है। वहीं धाम परिसर के बाहर तीर्थ यात्रियों व कर्मचारियों द्वारा ढके हुए डिब्बों में छोड़े गए फेस कवर, मास्क आदि का उचित सुरक्षित निस्तारण आदि के लिए नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी को, कोविड प्रोटोकाॅल एवं एस.ओ.पी. के अनुपालन कार्य सहित धाम से लगते हुए ग्रामों के निवासियों हेतु पास की व्यवस्था, धाम व यात्रा मार्ग में स्थित फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, ढाबों हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को नामित किया है। इसी तरह जिला पर्यटन विकास अधिकारी व क्षेत्रीय प्रबंधक जी.एम.वी.एन. तिलवाड़ा को श्री केदारनाथ धाम में आवासीय सुविधाओं से संबंधित कार्य हेतु जबकि पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी को धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण संबंधी चैकिंग, तप्त कुंड में स्नान न करवाने का अनुपालन सुनिश्चित करने आदि व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा प्रबंधन के प्रभावी नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना का कार्य को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नोडल अधिकारियों को सिरोबगड़, चिरबटिया, सोनप्रयाग, बायपास एवं पुलिस चैक पोस्ट पर यात्रियों के पंजीकरण एवं ई-पास की जांच पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए जाने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर चैकपोस्ट पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।