मनोज सैनी
हरिद्वार। 20 व 21 जून को गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए धर्मनगरी हरिद्वार की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बताया है कि 21 जून तक हरिद्वार की सीमाओं से यात्रियों की एंट्री नहीं होगी। उत्तराखंड के देहरादून और पहाड़ी जिलों में जाने वालों को 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। इसके बाद ही लोगों को हरिद्वार से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। हरिद्वार पुलिस ने इन तीन दिनों तक हरिद्वार न आने की यात्रियों से अपील की है। हरिद्वार में होने वाले 20 जून के गंगा दशहरा और 21 जून को होने वाले निर्जला एकादशी स्नान को प्रशासन की ओर से सांकेतिक कराने का निर्णय लिया गया है। जिस कारण हरिद्वार पुलिस ने यात्रियों से 20 और 21 जून को हरिद्वार न आने की अपील की है। यात्री हरिद्वार न आ सके इसके लिए आज शनिवार से ही सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। किसी भी यात्री को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आने नहीं दिया जाएगा। इसके लिये प्रशासन ने जनपद हरिद्वार की सीमाओं ओर अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया है। सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी उत्तराखंड की सीमा से एंट्री करने वाले प्रत्यके लोगों से जानकारी लेने के बाद ही हरिद्वार में प्रवेश करने देंगे। पहाड़ी राज्यों में जाने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है। इन दो दिनों में हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों को पूजा अर्चना की छूट दी जाएगी। अस्थि विसर्जन को आने वाले यात्रियों को कोई रोकटोक नहीं होगी। हरकी पैड़ी पर पीएसी तैनात की जाएगी। इसके साथ ही आसपास के थाने और कोतवाली के अलावा हरकी पैड़ी और शहर कोतवाली पुलिस की ड्यूटियां लगाई जाएगी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज ने 20 और 21 जून को यात्रियों से हरिद्वार न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्नान सांकेतिक कराने का निर्णय लिया गया है। इसलिये जनपद हरिद्वार में यात्रियों के लिए सीमाओं को सील किया गया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।