क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक ने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंट्राग्राम पर भी अपलोड कर दिये हैं। पीड़ित किशोरी ने उक्त घटना की शिकायत करते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरूवार को 17 वर्षीय किशोरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि पड़ोस के एक युवक से उसकी दोस्ती थी। आरोप हैं कि उसने दोस्ती की आड में उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो तैयार करते हुए सोशल मीडिया इंट्राग्राम में अपलोड कर दी। पीडिता ने इंट्राग्राम में अपलोड की गयी वीडियों के प्रमाण भी अपनी शिकायत के साथ दिये है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आलाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया है। जिनके आदेश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी है।
जिसमें खड़खडी चौकी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कुंमाई, महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी और कांस्टेबल संजय को शामिल किया गया है। पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के लिए उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाते हुए उसके लोकेशन का पता लगाने तथा मुखबिर की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने दावा किया हैं कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।