
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। युवती से मोबाइल पर अश्लील बाते करने तथा विरोध करने पर घर से उठवाने की धमकी भरे फोन काॅल का मामला प्रकाश में आया है। वहीं युवती को चुपचाप खुद चले आना वरना भाई को ठिकाने लगाने की धमकी दी जा रही थी। पीडिता की मां की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस ने धमकाने वाले का मोबाइल नम्बर को सर्विलांस में लगाते हुए आरोपी को कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गुघाल रोड पाण्डेवाला ज्वालापुर निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देेते हुए शिकायत की हैं कि 16 फरवरी 21 की शाम को उसकी बेटी के मोबाइल नम्बर पर एक काॅल आया, काॅलर उसकी बेटी से अश्लील बाते करने लगा। जिसपर उसकी बेटी ने काल करने वाले का विरोध कर ल डांटते हुए फोन काट दिया। जिसके बाद लगातार काॅलर उसकी बेटी के मोबाइल पर फोन कर परेशान करता रहा है। इतना ही नहीं काॅलर अपना नाम संदीप बताते धमका रहा हैं कि यदि खुद चुपचाप नहीं आयी तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा। जब उसकी बेटी ने मां को मामले की जानकारी दी। जब काॅलर का फोन आया तो मां ने काॅलर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन काॅलर फोन पर गाली गलोच करते हुए उसकी बेटी को घर से उठवा लेने तथा झूठे मामले में उनको फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीडिता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाते हुए आरोपी को कोटद्वार से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र दातारात निवासी चमैथा खाल लेंस डाउन कोटद्वार बताया है, जोकि हीरो मोटोकाॅर्प का कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।