Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवा दिवस: आत्मचिन्तनम परिवार ने किया युवा प्रेरणा सम्मान समारोह आयोजित। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। शहर की प्रमुख सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था आत्म चिंतनम परिवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 161वी जयंती आज 12 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को संस्था की ओर से युवा प्रेरणा सम्मान प्रदान कर उन्हे मंच से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित पाइन क्रेस्ट एकेडमी स्कूल में आत्मचिंतनम परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती पर विकसित भारत में युवा शक्ति का योगदान विषय पर संगोष्ठी एवं युवा प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के नव युवक महिलाएं एवं गण मान्य लोग बडी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान पूर्व मेयर मनोज गर्ग एव भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग एव संस्था के अध्यक्ष पं उमाशंकर वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा मंच पर मंगलाचरण एवं गीता का पाठ किया गया। तत्पश्चात वैष्णवी डांस क्रिएशन ग्रुप द्वारा भगवान राम के मधुर भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आराध्या कौशिक आयुष डंगवाल ने कविता पाठ एवं प्रज्ञा वशिष्ठ ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपना गरिमा मय संबोधन देते हुए सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए कहा कि आत्म चिंतन परिवार ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर नई प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। स्वामी विवेकानंद के ऐसे विचारों से लोगों और विशेष कर नव युवाओं के भीतर क्रांति पैदा होती है। स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक गुरु भी थे जिन्होंने देश दुनिया को योग वेदान्त और धर्म अध्यात्म का पाठ पढ़ाया तथा अमेरिका के धर्म संसद में भाषण देकर हिंदुत्व के नजरिए से देश दुनिया को भाईचारे का संदेश दिया जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं भाजपा नेता विशाल गर्ग, आशीष झा ने भी अपने विचार रखते हुए स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नव युवाओं से उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर प र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मंच से उन्हें पटका एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली विभूतियों में आध्यात्मिक जगत से प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अभिषेक शर्मा, प्रिय दास, शिक्षा जगत डॉक्टर गौरव अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, चिकित्सा जगत से शौर्य शर्मा, पत्रकारिता एवं लेखन कार्य में वरिष्ठ पत्रकार के के त्रिपाठी एवं सुनील मिश्रा, संगीत जगत में कुमारी करुणा चौहान, समाज सेवा के लिए कुमारी मनीषा, शिक्षिका सेवा भारती सांस्कृतिक कला साधक में दीपांकर एवं शिवांकर चक्रपाणि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता पंडित उमाशंकर वशिष्ठ ने की एवं संचालन संस्था के सचिव अंकुर पालीवाल एवं अनिल कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव अंकुर पालीवाल ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप खंडेलवाल, चौक बाजार मंडल अध्यक्ष भाजपा मोहित शर्मा, भाजपा नेता आलोक चौहान, आशुतोष चक्रपाणि, गौरव कपिल, शगुन कपिल, मृदुल किशोर शर्मा, धीरज पालीवाल, सचिन कौशिक, चिरायु पटवार, अनिरुद्ध वशिष्ठ, शिवम श्रोत्रिय, अभिनव मिश्रा, चंद्र मोहन विद्याकुल, डॉ प्रशांत पालीवाल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!