
देहरादून ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून ले मीटिंग हाल में लगे बैनर पर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और तेज हो गयी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब के प्रभारी श्री हरीश रावत का फोटो मीटिंग हाल में लगे बैनर पर न होने से हरीश रावत समर्थकों का पारा चढ़ गया है और कांग्रेस में शांत पड़ी गुटबाजी एक बार फिर उभरकर सामने आ गयी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश प्रभारी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि माननीय प्रभारी जी आपने उत्तराखण्ड के शीर्ष नेताओ में एकता एवं एकजुट्ता का प्रयास किया यह आपका सराहनीय प्रयास है लेकिन अफसोस है कि राजीव भवन के मीटिंग हाल में मंच के पीछे लगे बैनर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री हरीश रावत जी का फोटो गायब हैं क्या फोटो हटाकर रावत जी को लोगो के दिल से निकाल सकेंगे। प्रभारी जी अच्छा होता कि आप मीटिंग से पहले इस बैनर को उतार कर दूसरा बैनर लगवाते जिसमे उत्तराखण्ड के शीर्ष नेताओ की फोटो होती तो एकता और एकजुट्ता का आपका प्रयास ज्यादा सार्थक होता और कार्यकर्ताओ मीडिया व जनता मे अच्छा संदेश जाता और 2022 मे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होता।
बताते चलें कि प्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। हालांकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भी पहले हरीश रावत गुट के ही माने जाते थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उन्होंने भी कांगेस में अपना एक अलग गुट बना लिया है। जिसे लेकर समय समय पर गुटबाजी धरातल पर दिखाई देने लगती है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।