![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211227_164504-1024x505.jpg)
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय पर आज उत्तराखण्ड राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा नगर निगम क्षेत्र की सतर्कता समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सतर्कता समिति में मेयर अनीता शर्मा को अध्यक्ष व उनके साथ 08 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। जिसमें पार्षद अनुज सिंह, कैलाश भट्ट, विकास कुमार, जौली प्रजापति, नसरीन व प्रेस क्लब, हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी, पत्रकार लव शर्मा, सुरेंद्र सैनी आदि शामिल हैं।
समिति की जानकारी देते हुए खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्येक जिले, ब्लॉक, नगर निगम आदि में सतर्कता समिति बनाई जा रही है जिसका कार्य राशन डीलर, आंगनवाड़ी, स्कूल आदि में निरीक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता के सामने कई तरीके की समस्याएं आती हैं जो आयोग के सामने नहीं आ पाती। उन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सतर्कता समिति का गठन किया गया है। सतर्कता समिति द्वारा छापे मारकर जो भी समस्याएं होंगी उन्हे आयोग को भेजेगा। इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की समितियों का गठन होना बहुत आवश्यक है जिससे जनता के बीच में एक अच्छा संदेश जाता है।
More Stories
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।