Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राधाकृष्ण धाम में सतपाल ब्रह्मचारी ने किया स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (रजि०) हरिद्वार इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान

ब्यूरो

हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट (रजि०) हरिद्वार इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष मनोज कश्यप महासचिव कमल अग्रवाल का नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहां की पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जिनके कंधों पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है और उस जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए पत्रकार अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के दम पर समाज को सच का आइना दिखाता है। उन्होंने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि पत्रकारों के हित की रक्षा करने के लिए स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (रजि०)की हरिद्वार इकाई एकजुट होकर देश के चौथे स्तंभ को और मजबूत करने का काम कर रही हैं। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम जानते हैं कि पत्रकारिता करना कितना जटिल और जोखिम भरा हो चला है लेकिन ऐसे माहौल में भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर समाज को हर पहलू से आईना दिखाने का काम मीडिया करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी युग में मीडिया ने भी अपने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिसमें आज सोशल मीडिया के रूप में अपनी मुख्य भूमिका को निभा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा की संगठन की नई कार्यकारिणी निश्चित ही समाज के उत्थान व समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करेगी।

Share
error: Content is protected !!