
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की रानीपुर सीट के राजागार्डन के निवासियों ने विधायक आदेश चौहान का विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जी को सिर्फ वोट लेने के समय ही हमारी याद आती है। इसके अलावा न तो हमारी कॉलोनी में कोई विकास कार्य हुआ है और ना ही कोई सुविधा उपलब्ध है। लोगो ने विधायक आदेश चौहान हटाओ रानीपुर बचाओ के नारे लगाये। इस बीच विरोध प्रदर्शन में महिलओं का भी गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि यहाँ कोई बिजली पानी की कोई सुविधा नही है जिससे हम स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का कहना था कि आदेश चौहान विधायक रानीपुर के कार्यकाल में 10 साल का विकास सड़के नहीं, नाली नहीं, बिजली के खम्बे नहीं, सीवर लाईन नहीं, पीने के पानी की सुचारु व्यवस्था नहीं। इसके अलावा विधायक के पास जब भी जगजीतपुर की किसी भी कालोनीवासी की समस्या को लेकर सामुहिक रूप से जाते हैं तो माननीय विधायक द्वारा यह कहा जाता है। कि ऐसी जगह प्लाट या मकान लिया ही क्यों था, जहाँ पर पानी, बिजली की व्यवस्था ही नहीं थी। उनका कहना है कि बिजली, प्लाट या मकान सस्ता मिल रहा होगा, इस कारण ले लिया होगा। प्रोपर्टी डीलर से ही विकास करा लो सड़क, पानी का। मुझे ऐसे किसी कालोनीवासी के किसी भी वोट की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान चुनाव में मुझे उक्त कालोनीवासियों के वोटों की कोई आवश्यकता नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों ने बताया कि विधायक के कार्यकाल को 10 साल होने जा रहे हैं। जगजीतपुर क्षेत्र की नई बसी आबादी को जल्द जल्द से सीवर की सुविधा व स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा प्रदान करा दूँगा। तीसरे कार्यकाल का चुनाव भी नजदीक आ गया है। सीवर लाईन व स्वच्छ पीने के पानी के कार्य का कोई अता-पता नहीं है। सीवर लाईन व स्वच्छ पीने के पानी का मुद्दा वर्तमान चुनाव में उक्त क्षेत्र में बहुत बड़ा मुद्दा बनने वाला है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क