
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में शामिल संघ एवं भाजपा से जुड़े लोगों को क्षेत्र के लोगों का अपार जन सहयोग प्राप्त हो रहा है। समर्पण निधि अभियान में धन संग्रह के लिए बनाई गई ज्वालापुर की समितियों एवं टोलियो को ज्वालापुर क्षेत्र के लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं। ज्वालापुर में चौक बाजार समिति एवं रघुनाथ मंदिर समिति द्वारा बनाई गई। टोलियां घर घर जाकर धन संग्रह का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव एवं प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल के संरक्षण में एवं रितिक ठाकुर के नेतृत्व में पुराना पीएनबी बैंक से लेकर ज्वालापुर कोतवाली तक के क्षेत्र में बनाई गई। कार्यकर्ताओं की टोलियों ने मोहल्ला चौहानान, घास मंडी, चाकलान, डांटमंडी, पालीवाल गली एवं मोहल्ला कीर्तिपाल में घर घर जाकर धन संग्रह एकत्रित करने का पुण्य कार्य किया। इस पुनीत कार्य में अंकुर पालीवाल, गौरव झा, विकास गुप्ता, मोहित शर्मा, अभिनव मिश्रा, अनिमेष मैत्रीय, शिवांश, गोपाल, डेनी चावला, आशीष मित्तल, पीयूष चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। उधर रघुनाथ मंदिर समिति की टोली ने भी मोहल्ला चकलान में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के लिए धन संग्रह एकत्रित किया। इस अवसर पर रानीपुर भाजपा चौक बाजार मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, अनिल कौशिक, सचिन वरुण एवं अरविंद कौशिक ने सहयोग किया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।