Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जिलाधिकारी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी से की अपने मतदान करने की अपील।

लखपत सिंह राणा

रुद्रप्रयाग। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित दो नव मतदाताओं सहित एक-एक बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए हम सभी को अपने मतदान का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम व स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों, ग्राम व बूथ लेवल पर स्वीप के तहत अनेक गतिविधियां संचालित करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम अंकित करने, नया नाम जोड़ने, हटाने आदि की जानकारी से भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, के तहत भी अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में स्वीप के तहत जनपद आइकन व प्रसिद्ध रंगकर्मी लखपत सिंह राणा ने मतदाता जागरूकता पर आधारित कविता ‘‘आया जी आया सामान्य निर्वाचन-2024 आया’’ का मंचन करते हुए सभी से मतदान करने की अपील की।
इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। वहीं अतिथियों द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित दो नए मतदाताओं सहित एक-एक बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता का भी सम्मान किया गया। वहीं बेहतर कार्य करने वाली महिला बीएलओ व महाविद्यालय व तकनीकी संस्थानों के कैंपस एंबेसडर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष शर्मा द्वारा किया गया।
जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों एवं विकास खंडों मुख्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज आरएस भदौरिया, शिखा बिंदोला सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!