
मनोज सैनी
चमोली। तहसील थराली अन्तर्गत लोल्टी के निकट सोमवार को राॅयल इनफिल्ड बुलेट संख्या यूके-02ए-6712 वाहन द्वारा बैजनाथ से थराली आते समय शुभम चन्द्र नाम का एक व्यक्ति बाइक सहित गदेरे में बह गया था। तहसील प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने स्थानीय निवासियों के साथ बाइक सवार की काफी ढूंडखोज की गई। रेस्क्यू टीम ने मंगलवार की सुबह 10ः30 बजे इस व्यक्ति का शव लोल्टी के नागोली तोक के नीचे गदेरे में पत्थरों के बीच से बरामद किया। बाइक सवार शुभम चन्द्र पुत्र हरिगोविन्द आर्या नाम का यह व्यक्ति तहसील गरूड़, बागेश्वर का निवासी था। शुभम की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।