Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रा0 प्रा0 शि0 एसोसिएशन एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार ने श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर, कनखल हरिद्वार में लगाया रक्तदान शिविर। 137 ने किया रक्तदान।

ब्यूरो
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के तत्वाधान में आज सुबह 09:00 बजे से एक रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर, कनखल हरिद्वार में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री जितेंद्र सिंह, श्री विशाल ननकानी एवं श्री विनीत बांगा जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। शिविर हेतु महन्त इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में स्थित ब्लड बैक की टीम मे डॉ मेहताब, मोहित चावला, अंकिता, पंकज पुरोहित कृष्णा, सोनम, विकास तथा जॉली ग्रांट हॉस्पिटल देहरादून में डॉ प्रतिष्ठा, डॉ प्रेरणा के सी जोशी, हिमांशु रावत, भरत चौहान आदि उपस्थित रहे। शिविर संयोजन में पूजा वालिया, प्रतिभा, सुषमा पाण्डे, विनीत बांगा , मनीष सचदेवा,गंगा प्रसाद कोठारी , अनिल कुमार , डॉ अनिल कुशवाह, भुवन महेंद्रू, एवं राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन हरिद्वार की तरफ से श्री जितेंद्र सिंह, दर्शन सिंह पंवार, अवधेश पालीवाल, विनेश चौहान, नीलम, राजेश कुमार ,ओमवीर सैनी, अर्चना चमोली, मदनपाल, सोमपाल, सीमा अग्रवाल, रवि गोस्वामी तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन, मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल,सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा , अभिजीत सिन्हा, प्रशांत गुप्ता आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। रक्त दान शिविर में कुल 137 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर दीपेश, संजय कुमार, दिनेश कुमार, शिवम, कृष्ण कुमार राजपूत,राजेश कुमार ,ऋषभ जोशी आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया। इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में जितेन्द्र सिंह, नीलम, डॉ मनोज पांचाल, मोनू शर्मा, अवधेश पालीवाल, अनिल कुमार, सोमपाल, रितेश सेमवाल,प्रभु प्रसाद, संजीव चौधरी, राजीव भसीन, पूजा चौहान, अंकित अग्रवाल, मंगलेश चौहान, सुदर्शन सिंह, प्रवीण सूद, हिमांशु, विलोचन सिंह,विपिन शर्मा, अरविंद चौधरी, अखिलेश देवलाल, विकुल सैनी, रवि गोस्वामी, गोपाल सिंह, अभिषेक शर्मा, राजेश कुमार,संदीप खन्ना, दीपाली, रणवीर शर्मा, निधि कुमार, प्रतिभा, नितेश शर्मा, लीना शर्मा, संयम अग्रवाल, दिनेश, अमित, दीपक घिल्डियाल, अवनीश शर्मा, कमल, राहुल वर्मा, सौरभ, विनेश चौहान, विश्वास कौशिक, पवन सिंह, राजेश, अक्षय शर्मा,देव शर्मा, अमित चतुर्वेदी, कंगना अरोड़ा,दलजीत, सुषमा, भूमिका, सर्वेश कौर, ध्रुवज्योति ,मनोज सचदेव, राजवीर सिंह, सक्षम कौशिक, श्यामलाल, सुशील शुक्ला, योगेश, सक्षम अरोड़ा, दीपक शर्मा, अनिल कुमार,विनायक शर्मा, कार्तिक सचदेवा, रमेश नायक, जोगेंद्र कश्यप, दिनेश कुमार,चंचल, डॉ श्याम सिसौदिया, सत्य प्रकाश यादव, मदनपाल, डॉ अनिल कुशवाहा, हितेश, विजय सिंह राणा,बलराम, हरीश बक्शी, सुधांशु, हार्दिक शर्मा, सुदेश सैनी, आकाश चौहान, अर्चना चमोली ,मनीष सचदेवा, प्रवीण भारद्वाज, मृदुल, शुभम, दीपक दरगन, जगदीप सिंह, नरेंद्र, अंकुर बिष्ट, चिराग, प्रतीक गुप्ता, भव्य, तनिष्क शर्मा, प्रिया शर्मा, सुनील कुमार, संजय, हर्षित, अमन गोयल, गगन अरोड़ा, दीपक कुमार, शिवा कुशवाह, रानी, डॉ वैभव कुमार, सन्नी वर्मा, इस्तखार अहमद, अनिल माट, आरती, इसरार सलमानी, अश्मित चौहान, मनोज कुमार, रोहित कुमार, आयुष गुप्ता, रवि सैनी, ज्ञानचंद, शिवम गोयल, विपुल द्विवेदी, डॉ सुनील कुमार, राहुल वत्स, आकाश शर्मा, रजत जैन, दिनेश सोनी, हरीश कुमार, सुनील कुमार, सचिन डुडेजा, ऋतु, भुवन महेन्द्रू आदि प्रमुख रहे। शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं श्री अवधेश खत्री जी का विशेष योगदान रहा।

Share
error: Content is protected !!