Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रिश्वत मामले में यूं ही बदनाम नहीं है लेखपाल: रिश्वत मामले में एक को विजिलेंस ने दबोचा तो दूसरे का वीडियो हो रहा वायरल

मनोज सैनी
हरिद्वार। कहते हैं कि लेखपाल बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं करता और यह बात बिल्कुल सत्य है। लेखपाल की ऊपरी कमाई इतनी है कि यदि इनकी बेनामी संपत्तियों की निष्पक्ष जांच हो तो एक-एक लेखपाल की अवैध कमाई जनता के सामने आ जायेगी। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते 2 मामले सामने आये हैं। पहला मामला देहरादून से आयी विजिलेंस की टीम ने रुड़की के शेरपुर स्थित सैनीपुरम कॉलोनी निवासी लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। खबर है कि विजिलेंस की टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई है। वहीं लेखपाल नरेश सैनी के घर पर विजिलेंस की टीम अभी छानबीन कर रहे हैं। लेखपाल नरेश सैनी हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील में तैनात है, जो रुड़की की शेरपुर गांव की सैनीपुरम कॉलोनी में रहता है। जानकारी किे मुताबिक लेखपाल आज सुबह करीब 9 बजे के बीच किसी व्यक्ति से सड़क पर रिश्वत ले रहा था। तभी विजलेंस टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ देहरादून ले गई है।


वहीं दूसरी और हरिद्वार तहसील में ही तैनात पटवारी रामनाथ का सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में पटवारी रामनाथ एक युवक से पैसे लेते दिखाई दे रहा है जिसमें युवक द्वारा पटवारी रामनाथ से कहा जा रहा है कि उसके द्वारा पूर्व में ₹5000 रसिया बड में गए थे जिसके बाद पटवारी रामनाथ द्वारा उसके काम किए जाने की बात भी कही जा रही है वीडियो देखकर यह लगता है कि वीडियो युवक के घर में युवक द्वारा ही बनाया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी रामनाथ बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता है।

Share
error: Content is protected !!