
अरुण सैनी
रुड़की। रुड़की के युवाओं ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाने के साथ साथ डीएवी तिराहे का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद तिराहा करने की मांग की है। इस अवसर पर युवा नेता सूर्यकांत सैनी ने कहा कि डीएवी डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज व अनेकों शिक्षण संस्थाएं इस तिराहे से संबंधित है। जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षार्थी इस तिराहे से आवाजाही करते हैं। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं जिनको संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व में भी जाना जाता है। स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आशीष मौर्य व मैनेजर वैभव सैनी ने कहा वर्तमान में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान आशीष मौर्य, अतुल सैनी, संजय कुमार, नितिन कुमार, कमल, सुरेंद्र सिंह, प्रियांशु, देवांश, अभिषेक, विपुल सैनी, अतुल भगत,विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया जमदग्नि का स्वागत।
विवेक विहार कालोनी में एचआरडीए ने अनाधिकृत निर्माण किया सील, नोटिस के बावजूद भी जारी था निर्माण कार्य।
मुस्लिम मिस्त्री को देखकर भड़की साध्वी प्राची, सुनाई खरी खोटी। देखें वायरल वीडियो।