
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक महिला के द्वारा मेयर पर लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप के मामले में अब शहर के एक सामाजिक संगठन आम नागरिग मंच ने मेयर को भाजपा से तुरंत ही बाहर करने और गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से जाँच होने तक मेयर को मेयर के पद से हटाए जाने की भी मांग की है।
बता दे की कुछ दिन पहले एक महिला ने मेयर गौरव गोयल पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। आज शहीद भगत सिंह चौक पर अन्य मांगो को लेकर धरना दे रहे सामाजिक संगठन आम नागरिक मंच के अध्यक्ष दीपक लाखवान ने कहा है की हम हर तरीके से पीड़ित महिला के साथ है। जब तक जांच पूरी तरह से नहीं होती मेयर को भाजपा से बाहर कर देना चाहिए और मेयर पद से भी हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा की मेयर पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक बार वो नगर निगम के कर्मचारियों की भीड़ लेकर कोतवाली भी जा चुके है। उन्होंने कहा की अगर आदमी सही है तो उसे भीड़ की जरुरत नहीं है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।