
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी की पत्नी के द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज कांग्रेस के नेताओ ने प्रेसवार्ता में मेयर पर तुरंत ही मुकदमा दर्ज करने और जांच होने तक इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेताओ का कहना है की अगर महिला को इन्साफ नहीं मिलता तो कांग्रेस सड़क पर उतर का आंदोलन करेगी।
बता दे की महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित एक होटल में आज कांग्रेस ने किसान और महिला सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता की है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता रश्मि चौधरी ने मेयर गौरव गोयल पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी की पत्नी के द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप को शर्मनाक बताते हुए तुरंत ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है की में पीड़ित महिला की आवाज को उठाते हुए शासन प्रशासन के अधिकारियों से बात करुँगी ताकि जल्द ही मुकदमा दर्ज हो सके। उन्होंने कहा की एक जन प्रतिनिधि पर ऐसे आरोप लगते है तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा की अगर महिला को इंसाफ नहीं मिलता है तो कांग्रेस सड़कों पर आ जायेगी और एक बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता संजय पाल ने कहा की मेयर नगर का प्रथम नागरिक होता है और इस तरह का आरोप लगा है तो जांच तक उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और अगर मेयर ने ऐसी हरकत की है तो मेयर को ऐसी सजा देनी चाहिए जो आज तक किसी को नहीं मिली हो और अगर महिला को इन्साफ नहीं मिलता है तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।