
मनोज सैनी
रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पत्र में रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ ही कई अन्य रेलवे स्टेशनों और हरिद्वार और अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अतिरिक्त पत्र में 21 मई की तारीख भी पत्र में बताई गई है। पत्र में सीएम धामी का भी नाम है। पत्र भेजने वाले ने ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा हुआ है। इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम ए अंसारी बता कर लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही हरिद्वार में मंशा देवी, चंडी देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।
पत्र मिलने से हरिद्वार से नजीवाबाद तक खलबली मच गई है। पुलिस पत्र भेजने वाले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही उत्तराखंड और यूपी के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, पुलिस पत्र भेजने वाले की जानकारी हासिल करने में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग मिलान कर रही है। पुलिस का कहना है कि रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अप्रैल 2019 में भी इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला था। हालांकि पहले मिले पत्रों की तरह यह किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड में है। देर रात तक रेलवे और पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते रहे। धमकी मिलने के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और हरिद्वार समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई साथ ही लगातार चेकिंग की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि पत्र के सोर्स के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।