
हरिद्वार/देहरादून। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ राज्य भर में कांग्रेस सड़कों पर उतर आयी है और उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां भी दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर निशाने साधा।
रविवार को हुई लखीमपुर खीरी की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। सोमवार को राजनीतिक दलों के नेताओं ने लखीमपुर का रूख किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और सांसद दीपेंद्र हुडडा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी समेत राज्य के हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने इसको लेकर विरोध दर्ज किया। देहरादून में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई नेताओं ने गिरफतारी दी। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में कहा कि किसानों पर यूपी सरकार के संरक्षण में बर्बरता की गई। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।
हरिद्वार में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद, ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी आदि नेताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने मौन प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी है। हल्द्वानी में भी कांग्रेस नेताओं ने गिरफतारी देकर लखीमपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।