
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग पंचायत घर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त क्षेत्र की जनता ने भाग लिया। शिविर में 60 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया, साथ ही शिविर में लगभग 25 लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में दीपक जखमोला, डॉक्टर मुकेश सैनी, दीपक ज़ख्मोला, संदीप बोखण्डी, धीरेंद्र रावत, अनंत चौहान, सागर चौहान, आशीष अधिकारी, कृष्णा भारद्वाज, मोनू, कृष्णा रावत, नदीम अहमद, दुर्गादत्त उप्रेती, रोहित, सुरेन्द्र रावत, मुकेश डबराल, मनोज सैनी आदि द्वारा रक्तदान किया गया| लालढांग पुलिस चौकी से कृष्णा भारद्वाज, आशीष अधिकारी, ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि गाँव के लोगो को समय समय पर इस प्रकार की सुविधा मिलती रहनी चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका का निर्वहन समाजसेवी हेमा नेगी द्वारा किया गया। जिन्होंने घर घर जाकर महिलाओ और आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करके रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी कराई। इसके अलावा अनीता तड़ियाल, राजेश्वरी देवी, पंकज चमोली, गीता जोशी, सुरेंद्र रावत नें अपना सराहनीय योगदान दिया। इसके अलावा माँ गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर से ब्लड बैंक प्रभारी एन. एस. नेगी, संदीप गोस्वामी, अभिषेक, अमन द्वारा रक्तदान की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।