Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लेखपाल/पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड: 1अभ्यर्थी सहित मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मौसेरा भाई गिरफ्तार, अभी तक 15 की हो चुकी गिरफ्तारी

ब्यूरो
हरिद्वार। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा भर्तियों के पेपर लीक कांड में एसआईटी ने आज एक अभ्यर्थी और जेल में बंद संजीव दुबे के मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के लिए 25-25 हजार रुपये एडवांस लिए थे।

प्रभारी एसएसपी रेखा यादव ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विवेचना के दौरान जेल में बंद आरोपित संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह और जेल में बंद पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल के छात्र धर्मेंद्र की भूमिका सामने आई थी। जिसके चलते एसआईटी ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल सिंह निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला हरिद्वार को ग्राम आनेकी रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है, जबकि देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा रामपुर मनिहारान सहारनपुर को एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि धर्मेंद्र ने मई 2022 में ऐई भर्ती का पेपर दिया था। हालांकि वह उस समय पेपर लीक कांड में शामिल नहीं था लेकिन बाद में जनवरी 2023 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में उसने राजपाल के कहने से अपने घर में पेपर पढ़वाते हुए 25 हजार रुपए लिए थे। इसी तरह संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह ने रिसॉर्ट में पेपर पढ़ाने के दौरान उनकी निगरानी की थी। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इनामी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्दी कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

पेपर लीक कांड में एसआईटी ने मुख्य आरोपियों के मौसेरे भाई एवम छात्र की गिरफ्तारी के साथ अभी तक 15 आरोपियों संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी), रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खडकू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम, सुरेश उर्फ मनत्तू, देवी सिंह (नई गिरफ्तारी ), धर्मेंद्र कुमार (नई गिरफ्तारी ) को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!