
ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की गई लेखपाल की परीक्षा के लीक होने के मामले में एसटीएफ ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार हैं।
उपरोक्त लोगों के द्वारा 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग द्वारा कार्य किया गया था। इस विभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी ऋतु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र संजीव व राजपाल को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी व रितु द्वारा नकद धनराशि लेकर लेखपाल परीक्षा प्रश्न पत्र दोनों आरोपियों द्वारा अभ्यर्थियों में बांटा गया। एसटीएफ की विवेचना के दौरान अब तक लगभग 35 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना प्रकाश में आया है जिसकी विवेचना जारी है। प्रश्न पत्र के लिए हासिल की गई धनराशि की भी जांच की जा रही है।
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।