
मनोज सैनी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर में धीर माजरा निवासी आनन्द कुमार पुत्र मंगूराम ने तहरीर देते हुए बताया कि 27 मार्च की मध्य रात्रि में उसकी लड़की घर से बिना बताये चली गई। उसे सन्देह है कि उसकी लड़की को बबलू पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम धीरमजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अपने साथ ले कहीं भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर भगवानपुर थाने में मु0अ0सं0- 271/22 धारा 366 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण व अपर्हता की तलाश हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आने-जाने वाले सभी रास्ते से सीसीटीवी फुटेज को संकलित किये गये तथा क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये। 19 मई को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपर्हता लड़की को भगवानपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। अपर्हता के 164 सीआरपीसी के बयान मानननीय न्यायालय में दर्ज कराकर उसके परिजन माता-पिता के सुपुर्द किया गया। तपश्चात पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि लड़की का अपहरण करने वाला बबलू पुत्र कंवरपाल नि0 धीरमजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार बड़कला चौक सहारनपुर पर खड़ा है, जो कहीं जाने की फिराक में है, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बबलू पुत्र कंवरपाल नि0 धीरमजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार को बडकला चौक सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश