Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

मनोज सैनी
भगवानपुर। ईस्लाम पुत्र मुस्तकीम नि0 सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देते हुए लिखा कि उसकी पुत्री को सलमान पुत्र वाजिद नि0 चानचक भगवानपुर हरिद्वार बहला फुसला कर कही ले गया है। जिसके चलते मु0अ0स0 382/2021 धारा 363/366ए भादवि अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज ममगाई द्वारा की जा रही है। घटना को अति संवेदनशील मानते हुये थानाध्यक्ष ने तत्काल पीडिता को बरामद करने व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष ने अलग–अलग टीमें बनाकर अपर्हता / अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी/तलाश करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वादिनी की पुत्री अपर्हता/पीडिता को गागलहेडी चौक के पास से बरामद कर अभि0 सलमान पुत्र वाजिद नि0 चानचक उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा अपर्हता के धारा 164 सीआरपीसी के बयान श्रीमान सक्षम न्यायालय में कराये जा रहे है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज ममगाई, का0 विनय थपलियाल, म0का0 सीमा शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!