
मनोज सैनी
हरिद्वार। विश्वभर में सोशल मीडिया जहां लोगों को एक दूसरे से जोड़ने और उनके विचारों को एक दूसरे तक पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा है, वहीं दूसरी और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया द्वारा ठगी को लेकर ताजा मामला हरिद्वार के एक वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर किया जा रहा है। कुछ साइबर ठगों ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि डोभाल के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों को मैसेज भेज कर आर्थिक मदद मांगी जा रही है।
इस बारे में जब उत्तरी हरिद्वार में गंगा विहार निवासी वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल को जानकारी लगी तो उन्होंने साइबर सेल प्रभारी को तहरीर देकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तहरीर में जानकारी दी कि किसी ने उनके मोबाइल नंबर से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में उनके परिचितों से संपर्क किया। कुछ लोगों से आर्थिक दिक्कत का हवाला देकर मदद मांगी जा रही है। इस बात की जानकारी किसी परिचित का फोन आने पर पता चली। फर्जी आईडी बनाकर इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति उनके नाम से ऑनलाइन आर्थिक मदद मांग रहा है। साइबर सेल प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।