
ब्यूरो
हरिद्वार। वर्किंग जर्नलिस्ट्स काउंसिल आफ उत्तरी क्षेत्र रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, श्री मनोज सैनी, पूर्व महासचिव अमित कुमार, डॉक्टर रवि रस्तोगी, मास्टर मनीष दीवान व श्री ओम गौतम फक्कड़, कमल अग्रवाल, हरि गौतम, हर्ष गौतम, तारा दत्त जोशी, महेश शर्मा, मुमताज आलम खान, राहुल राणा आदि पत्रकारों को पत्रकारिता क्षेत्र में सराहनीय योगदान तथा पत्रकारिता जगत को नई दिशा देने के लिए उनकी सेवाओं को देखते हुए काउंसिल ने उन्हें हरिद्वार रत्नअवार्ड से सम्मानित किया।
वर्किंग जनरलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तर क्षेत्र रजिस्टर्ड हरिद्वार के चल रहे अधिवेशन के दौरान कई और विभूतियों का चयन पत्रकारिता जगत समाज सेवा कला साहित्य लेखन व समाज में अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान विभूतियों को दिसंबर माह में सम्मानित कर एक महा अभियान संस्था द्वारा चलाया जा रहा है। इस दौरान ब्रह्म आत्म भवन आश्रम के संस्थापक श्रीमती मुन्नी चौहान ने सभी समाजसेवियों पत्रकारों बुद्धिजीवियों लेखकों कलाकारों रचनाकारों को हरिद्वार पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है एवं उन्हें हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।