सुमित सैनी
पिरान कलियर। पिरान कलियर क्षेत्र में विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। जिस कारण किसान को लाखों का नुकसान हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पिरान कलियर के पास माजरी गांव के किसान सुधीर सैनी पुत्र कैलाशचन्द के गेहूं के खेत में आग लग गई। जिसमें 7 बीघे गेहूं का खेत जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि यह आग विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन जिसके पास लिपटिस के पेड़ खड़े हुए थे जो कि 11000 की लाइन से पेड़ की टहनियां टकरा रही थी इसको देखते हुए यह आग लगी है। ग्रामीणों का कहना है विद्युत लाइन से पेड़ की टहनियों के टकराने की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।