क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। विवाहिता ने कोर्ट के जरिये अपने पति समेत ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन तथा देवरों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक विवाहिता ने तहरीर देते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के 11 लोगों पर दहेज उत्पीडन व देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली हाल निवासी रानीपुर क्षेत्र की विवाहिता ने तहरीर में कहा हैं कि रानीपुर क्षेत्र में वह अपनी छोटी बहन और पिता के साथ किराये पर रहते हैं वही पड़ोस में बिजनौर का ही एक परिवार भी रहता हैं। पडौसी परिवार और हम एक ही क्षेत्र के होने के कारण दोनों परिवारों के बीच अच्छे सम्बंध बन गये। कुछ माह पूर्व उसके पिता छोटी बहन को लेकर बिजनौर गये थे। इसी दौरान पडोसी परिवार के एक युवक ने रात को उसको अकेला पाकर कमरे में घुस आया और डरा धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसने युवक की मां से की, जिस पर युवक की मां और बहन ने घटना की जानकारी किसी को न देने के लिए दबाब डालकर उसका निकाह बेटे से कराने की बात कही।
इस घटना की जानकारी पिता को लगी तो वह पुलिस में शिकायत करने के लिए तैयार हो गये। तभी पडोसी परिवार ने दुष्कर्म करने वाले युवक से उसका निकाह करा दिया। निकाह के बाद से उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख की मांग को लेकर परेशान करने लगे। दहेज की खातिर उनके उत्पीडन ने सारी हदें उस वक्त पार कर दी, जब उसके देवरों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला। इसकी जानकारी उसने अपनी सास और पति को दी। उन्होंने भी उल्टा उसको चुप कराने और एक लाख लाने के लिए धमकाया। इसी बीच उसका पति अचानक लापता हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही उसके पिता उसको अपने साथ ले गये। इसी बीच उसके पति का पफोन आया और बोला कि वह दुबई चला गया है। उसकी मां जो कहती हैं वह कर और अपने पिता से एक लाख रूपये लाकर दें। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधर पर पति, देवरों, सास, ननद आदि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।