Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विवेकानंद जयंती पर डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के निशुल्क प्रशिक्षण ले चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार के अंतर्गत चलाए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में एल टी आई- लोक भारती से एन.एस.डी.सी के अंतर्गत नि: शुल्क डाटा एंट्री ऑपरेटर जिसमे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष के ऊपर के 100 छात्र एवं छात्राओं ने प्रशिक्षण मे भाग लिया। कोर्स पूर्ण होने के उपरांत स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के उपल्क्ष पर डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के सभी छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल समय अभाव के कारण अपने कार्यालय में ही विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए और उपस्थित छात्र-छात्राओं को आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनका मार्गदर्शन भी किया। शेष कार्यक्रम संस्था के प्रांगण में हुआ। जिसमे ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा , नेहरू युवा केंद्र के कोषाध्यक्ष सुभाष सिंहघई सचिव सुखबीर सिंह , सदस्य डॉ हिमांशु द्विवेदी, अंजू द्विवेदी , सुरेश बड़गोती, अरुण शर्मा विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए ।कार्यक्रम में पायल मुखर्जी द्वारा राम आयेंगे पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।
साथ ही कार्यक्रम केंद्र के प्रमुख अरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था की अध्यक्ष दीपा जोशी के निर्देशानुसार उनके द्वारा वर्ष 2008 से अभी तक लगभग 1500- 2000 छात्र- छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, आदि के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद उनके यहां के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्र जैसे बैंक, स्कूल, कम्पनी आदि में कार्यरत है और आगे भी युवा सशक्तिकरण हेतु कार्य किए जाते रहेंगे।
प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कार्यक्रम में विभोर चौधरी, ट्रेनर कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम विश्नोई और नंदिनी झा आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!