
वासु राजपूत
हरिद्वार। हरिद्वार के विशाल मेगा मार्ट के पास भाटिया कॉम्प्लेक्स के टोप फ़्लोर पर स्थित 9 ड्रैगन कैफे पर देर रात लगभग 03:30 बजे भीषण आग लग गई।
रेस्टोरेंट के मालिक चिराग आनंद ने अंदेशा जताया कि ये आग किसी ने लगाई है खुद आग नहीं लगी है जो की जाँच का विषय है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
https://youtube.com/shorts/ECJAtLhoTQw?feature=share
आग इतनी भयानक थी की उसने अपने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों का नुक़सान हुआ है। देर रात आग लगने की सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया लेकिन जब तक दमकल विभाग मोके पर पहुँचा तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। ग़नीमत रही कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर नहीं फटे अन्यथा ओर भी बड़ा हादसा हो सकता था। अब जाँच का विषय ये है कि ये आग खुद लगी है या किसी ने जानबूझकर कर लगाई है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।