
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर की पालीवाल गली के बाशिंदे इन दिनों मोहल्ले में हो रही एक अजीबो गरीब घटना से रोजाना जूझ रहे हैं। लोगों ने इस संबंध में थाना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है परंतु अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। अलबत्ता मोहल्ले के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। पुलिस की ओर से चेतक सवार पुलिसकर्मियों ने भी मोहल्ले में जाकर घटना की जानकारी लेते हुए काफी खोजबीन की परंतु अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ज्वालापुर स्थित झंडा चौक बाजार पालीवाल गली में पिछले कई दिनों से लोगों के घरों में पत्थरबाजी के साथ साथ कभी पत्थर ईट के टुकड़े तो कभी कांच की खाली बोतलें रोजाना कभी दिन में तो कभी रात में लोगो के घरों में तो कभी किसी के आंगन में ऊपर से आकर गिर रहे हैं। इस अदृश्य पत्थरबाजी की घटना से मोहल्ले के कई लोग एवं राहगीर अब तक कई मर्तबा चोटिल हो चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने छुप कर इस घटना को अंजाम देने वाले की काफी खोजबीन की, परंतु वह अनजान शख्स अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है। लिहाजा मोहल्ले के लोग महिलाएं और बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं। मोहल्ले के लोगों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। परंतु छुपकर घटना को अंजाम देने वाले अनजान शख्स का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। लोगों ने रात्रि में गश्त लगवाने के साथ-साथ पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उस अनजान शख्स को शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने वालों में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकुर पालीवाल, विनय एवं प्रवीण वर्मा, अतुल शर्मा, रजत मिश्रा, अंकित भारद्वाज, दीक्षांत अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, रवि पाहवा, संजीव अग्रवाल, मृत्युंजय अग्रवाल, अभिनव मिश्रा, अमन वर्मा, धीरज पालीवाल, सुधीर मिश्रा, अमित पाहवा आदि कई लोग शामिल रहे।
More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।