
मनोज सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को होने वाले आयोजन we need food, not tobacco को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर की जाने वाली गतिविधियों के विषय में अवगत कराया। जिला अधिकारी ने जनपद के उप जिला अधिकारी, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एव अन्य विभाग ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्ष भर संयुक्त रूप से टीम की तरह कार्य करते हुए तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के समस्त स्कूलों में तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान के लिए सभी विभागध्यक्षों को अपने अपने ब्लाकों में कार्यवाही कराने के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को चालान एवं अन्य तम्बाकु के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता गतिविधियां कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अधिकारी हरिद्वार, अपर मुख्य चिकित्सा जिला अधिकारी हरिद्वार, उप जिला अधिकारी लक्सर, जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार औषधि निरीक्षक अधिकारी हरिद्वार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार, पुलिस विभाग , जिला अल्पसंख्यक अधिकारी व जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी, एनजीओ देहरादून एवं तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ की टीम उपस्थित रही।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।