
मनोज सैनी
हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हरिद्वार के सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डा० धनसिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। साथ ही विधायक आदेश चौहान, सजंय गोयल, जिला अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार एवं श्री तन्मय वशिष्ट महामंत्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनके अतिरिक्त डा० मनीष दत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, पी0एल0 शाह, अपर जिला अधिकारी हरिद्वार, डा० पंकज जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एन0टी0सी0पी0, डा० राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार, डा० संजय कंसल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय उपजिला चिकित्सालय रूड़की, डा० आर०के० सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. हरिद्वार, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर/ज्वालापुर/नारसन, डा० राणा जे सिंह, डिप्टी रिजनल डायरेक्टर द यूनियन, डा० नरेश चैधरी, सचिव रेड क्रास सोसायटी, हरिद्वार, डा० अर्चना औझा, ऑफिसर इन्चार्ज, स्टेट एन०टी०सी०पी०, श्री अनूप बमोला, स्टेट काॅर्डिनेटर एन०टी०सी०पी० ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रजेन्टेशन के माध्यम से तम्बाकू के बारे में सभागार में उपस्थित सभी आगन्तकों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी और तम्बाकू नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया। राज्य स्तर से डॉक्टर अर्चना ओझा के द्वारा भी राज्य स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाई गई एवं उपस्थित सभी लोगों से अपील की वो भी उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त बनाने मे सहयोग प्रदान करें। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा अवगत कराया गया की माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश में उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक ड्रग /नशा मुक्त प्रदेश बनाने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम के बीच में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों केयर नर्सींग कॉलेज व गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सींग रोशनाबाद से आए हुए बच्चों के द्वारा लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में माननीय स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर आर के सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।