Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विश्व हाइपरटेंसिव दिवस पर जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। आज दिनांक 17 मई को विश्व हाइपरटेंसन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, हरिद्वार सभागार में जनजागरूकता के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हाइपरटेंसन से बचाव व देखभाल पर चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डा० सन्दीप टण्डन द्वारा विस्तार से जाकारी साझा की गयी।. डा० चन्दन कुमार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी द्वारा सन्तुलित डाइट पर विशेष रूप से अपने विचार साझा किया। सन्तुलित डाईट से बी०पी० नार्मल रहता है सभी को अपने भोजन में ताजे फलो का सेवन अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक- डा० सी०पी० त्रिपाठी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 चन्दन कुमार, डा0 एस0के0 सोनी, डा० संजय त्यागी, डा० आर०वी० सिंह, डा० शिवम पाठक, डा0 रामप्रकाश, वरिष्ठ फिजिशियन- डा० सन्दीप टण्डन, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हरिद्वार से श्री सुनील राणा, डी० सी० एन सी०डी० श्री रोहित यादव, एम०एण्ड०ई० ऑफिसर, श्री सिद्धान्त मेहरा, आई० ई सी० बी० सी० सी० फेसलीलेटर एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारीगण श्रीमती उषा देवी, श्रीमती मनोरमा राय, श्रीमती सुषमा, कु आशा शुकला, श्रीमती सुखबीर कौर, किरन एंजलिना, फार्मासिस्ट श्री डी०पी० बहुगुणा (फार्मेसी अधिकारी), श्री पी०सी० रतुडी, कु० गीता, श्री० एस० पी० चमोली, श्री धीरेन्द्र नेगी, श्री धीरेन्द्र सिंह, कुछ कौति, श्री विपिन रावत, श्रीमती माधुरी रावत (क्वालिटी मैनेजर) राहुल कुमार यादव (डी0ई0ओ0) श्री मनोज, श्री के०एम० जोसफ, कुछ मिथलेश, कुक नेहा श्री राजेश पन्त, श्रीमती मंजु शर्मा, श्री महावीर चौहान, श्री प्रदीप मौर्या, श्री विनोद तिवारी, क) रैना नैयर (काउंसलर), श्री आदर्शमणी (इलैक्ट्रीशियन) श्री दिनेश लखेडा, श्री भानु प्रताप श्री अजीत तुडी, श्री सुखपाल सैनी, श्री सुरेश,हरिद्वार क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारगण एवं वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!