Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वीआईपी लोगों की अय्याशी का अड्डा था भाजपा नेता के पुत्र का वनंतरा रिसॉर्ट, सरकारी जांच पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, वीआईपी का नाम भी सार्वजनिक करने की मांग

ब्यूरो

देहरादून। भाजपा नेता के पुत्र का वनंतरा रिसॉर्ट अय्याशी का अड्डा बन चुका था। यहां पर लम्बे समय से गलत काम हो रहे थे। इसक खुलासा रिसॉर्ट में काम कर चुके एक दंपत्ति ने किया है। दोनों पति-पत्नी फिलहाल मेरठ में रहते हैं। इशिता और विवेक ने बताया कि उन्हें रिसॉर्ट से रातों रात भागकर जान बचानी पड़ी थी। दोनों पति-पत्नी जून महीने तक यही काम कर रहे थे। मात्र 2 महीनों में वह इतने परेशान हो गए की उन्हें भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। दोनों पति पत्नी होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद नौकरी की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलकित आर्य के इस रिसॉर्ट में स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली। दोनों ने यहां पर आकर पुलकित आर्य से संपर्क किया और दोनों की यहां नौकरी लग गई। जिसके बाद पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान करता था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की लेकिन हर बार वह असफल रहे। पुलकित आर्य अपने चंगुल में यहां के स्टाफ को फंसाकर रखता था, जिसके कारण यहां से निकलना मुश्किल होता था। इशिता के ऊपर पुलकित आर्य ने चोरी का आरोप लगाया। चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे बकायदा लिखित माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने कोई चोरी नहीं की थी। जिसके बाद वह इतने परेशान हो गए कि रात को वहां से भागना ही उन्होंने मुनासिब समझा। दोनों पति पत्नी का कहना है कि रिसॉर्ट में हमेशा कुछ संदिग्ध लड़कियों का आना जाना लगा रहता था, उनके नाम और नंबर पुलकित आर्य कभी नोट नहीं करने देता था। पुलकित आर्य कुछ वीआईपी लोगों को लेकर आता था जिनके लिए वह लड़कियां मंगाई जाती थी।दोनों पति पत्नी ने बताया कि रिसोर्ट में भारी मात्रा में शराब तो आती ही थी साथ ही नशे का अन्य सामान भी मौजूद रहता था। यह सारा इंतजाम पुलकित आर्य के कुछ वीआईपी दोस्तों के लिए किया जाता था। इशिता ने बताया कि पुलकित ने उसके पति से कहा अपनी पत्नी को रूम में भेज दो,तब उन्हें बहुत अजीब लगा। उन्होंने जबरदस्ती रूम में खाना मंगवाने की जिद भी की थी। उस वक्त पुलकित आर्य शराब के नशे में था, लेकिन वह कमरे में नहीं गई। इस बात से पुलकित बेहद नाराज हुआ था। जो लड़कियां दूसरे कस्टमरों के लिए बुलाई जाती थी उनके साथ पुलकित भी एंजॉय करता था। दोनों पति-पत्नी ने बताया कि जब उन्होंने परेशान होकर पुलिस को फोन किया तो पता चला कि ये पुलिस क्षेत्र नहीं है, यह राजस्व क्षेत्र है। जिसके उन्होंने पटवारी को फोन किया,पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा उन्हें ही धमकाया। साथ ही पटवारी ने इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहां ज्यादा तेज बनने की कोशिश करोगे तो उन्हें अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पटवारी अकसर यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था। वहीं अंकिता हत्याकांड के लेकर विभिन्न राजनीतिक दल भी लगातार सरकार और भाजपा पर हमला कर रहे है। कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की जांच में हिलाहवाली की बात कही है, साथ ही कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में सरकार और सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की भी मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के रिजॉर्ट कैसे चल रहा था। बार बार सरकार ने इस बारे में अपने बयान बदले हैं। हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं लगाई? बीजेपी की महिला नेत्रियों ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा उत्तराखंड पुलिस बताए वो कौन वीआईपी था, जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्रवाई को सही नहीं मानेगी 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों से हाथ क्यों मिलाते नजर आए। पुलिस कस्टडी की जगह ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजकर अपराधियों को बचाने का काम किया गया है।

Share
error: Content is protected !!