
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पति की सलामती के लिये महिलाओं का महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ से पूर्व वूमन्स पावर ग्रुप की प्रमुख निधि शर्मा खेड़ेवाले की ओर से होटल वैभव ग्रैंड में बुधवार शाम को करवा चौथ डांडिया उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने जमकर डांडिया खेलते हुए गीत संगीत रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताओं पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर और समाज में अपना नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को मां दुर्गा के नो नामों से उनका सम्मान करते हुए पटका पहनाकर उन्हें मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रैंप वॉक प्रतियोगिता का रहा, जिसमें एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों शील विद्याकुल, पूनम और आनया ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी की ओर से जमकर तालियां बटोरी।
वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संध्या शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कमला जोशी, डॉक्टर मेनका त्रिपाठी, रूपम जोहरी के हाथों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने वूमेंस पावर ग्रुप की प्रमुख निधि शर्मा खेड़ेवाले के द्वारा आयोजित डांडिया इवेंट कार्यक्रम की जमकर सराहना करते करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक त्योहारों की पहचान हमेशा जीवंत रहती है जिसमें हमारी भारतीय महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर डॉ संध्या शर्मा एवं कमला जोशी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन के इस व्यस्ततम भरे माहौल में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों से महिलाओं में गजब का उत्साह एवं उमंग जागृत होता है। जिससे उनको आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।
इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक निधि शर्मा खेडेवाले ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सभी मुख्य अतिथियों एवं महिलाओं का स्वागत करते हुए अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर निधि शर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय त्योहारों से ही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है और हमारे देश की महिलाएं पूरी शिद्दत के साथ इस संस्कृति और पहचान को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है जिसके कारण आने वाली पीढ़ी को इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और त्योहारों से उन्हे प्रेरणा मिलती है। जिसके लिए सभी महिलाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूनम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारिका झा, डॉक्टर मेनका त्रिपाठी, अनुपमा एवं पूर्णिमा शिवपुरी, शिप्रा मिश्रा सहित सैकड़ों महिला कार्यक्रम में शामिल रही।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।