Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वृद्धा से लूट के बाद हत्या का खुलासा, तीन आरोपी ग

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने वृद्धा की लूट के बाद हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही से टूटा हुआ ताला, ताला तोड़ने में इस्तेमाल सरिया, लूटे गये जेवरात, मृतका का आधार कार्ड, वाहन आरसी सहित वारदात में इस्तेमाल साइकिल बरामद की है। एसएसपी ने वारदाात का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने थाना कनखल परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 को विनय कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी द्वारिका नई दिल्ली ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी वृद्ध माता राजदुलारी निवासी भागीरथी विहार काॅलोनी मिस्सरपुर कनखल हरिद्वार की अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासे के लिए सीआईयू टीम सहित छह टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास क्षेत्र के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। वहीं दो सौ संदिग्धों से जोकि पूर्व में चोरी, लूट व नकबजनी की वारदात को अंजाम दे चुके थे से लम्बी पूछताछ की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए कई संदिग्धों के मोबाइल की सीडीआर निकाली गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लूट व हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान 17 जून को कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी को मुखबिर से लूट व हत्या मामले में अहम जानकारी मिली कि तीन संदिग्ध खोखरा तिराहे पर बैठे है, जोकि जगजीतपुर क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे है। इन्हीं के द्वारा मिस्सरपुर स्थित भागीरथी विहार काॅलोनी में वृद्धा की लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अहम जानकारी के बाद बिना वक्त गंवाये सीआईयू टीम के साथ बताये गये स्थल पर बैठे तीनों संदिग्धों को घेर घोंट कर दबोच लिया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को कनखल थाने लाकर पूछताछ की गयी। जिन्होंने शुरूआती पूछताछ के दौर में वृद्धा से लूट व हत्या की वारदात को सिरे से नकार दिया। जब पुलिस टीम ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने वारदात से पर्दा उठाते हुए सच उगल दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सोमपाल उर्फ सोमा पुत्र गेंदा निवासी भोक्कर हेडी भोपा मुजफ्फरनगर (यूपी) सोनवीर उर्फ सोनू निवासी महक सिंह निवासी निरंजनपुर लक्सर हरिद्वार हाल निवासी भोपा मुजफ्फरनगर और नीटू पुत्र कमलू निवासी डेरियों खानपुर हाल निवासी लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने चौथे साथी मीनू पुत्र गोगा निवासी निंरजनपुर लक्सर हरिद्वार के साथ मिलकर वृद्धा से लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से टूटा हुआ ताला, ताला तोड़ने में इस्तेमाल सरिया, लूटे गये जेवरात, दो एटीएम कार्ड, मृतका का आधरा कार्ड, एक वाहन की आरसी और वारदात में इस्तेमाल साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस ने लूट व हत्या का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!