Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

व्यपारियों ने बेटी के हत्यारों के लिये की फांसी की मांग

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार में बेटी की हुई हत्या पर महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा दुख जताते हुए भगवान भवन मंदिर में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए बेटी की आत्मा की शांति को 2 मिंट का मौन रखा। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की सुनील सेठी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे दरिंदो के लिए विशेष कानून का प्रयोग करते हुए लम्बी कार्यवाही न करके सीधा फांसी देनी चाहिए। बेटी की इतनी निर्दयी से हुई हत्या से पूरी हरिद्वार नगरी सहम गई है ऐसे दरिंदो को किसी प्रकार की राहत न देते हुए तत्काल फांसी देनी चाहिए। साथ ही हम अधिवक्ताओं की एसोसिएशन से मांग करते है कि ऐसे दरिंदो के लिए कोई भी वकील आगे न आकर इनका केस न लड़े तभी देश से ऐसे दरिंदो की संख्या कम होगी। श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी , प्रीतम सिंह, भूदेव शर्मा, रवि कुमार, राजेश शर्मा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, हेमंत सुखीजा, शुभम सुखीजा, योगेश अरोड़ा, अरुण शर्मा, गणेश शर्मा,रोहित भसीन, राजकुमार उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!