
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन ने कुंभ शाही यात्रा निकालने पर व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमों पर अपना विरोध जताया है। आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा व्यापारी भाईयों न सरकार की आँखों पर बंधी पट्टी खोलने का काम किया है लेकिन सरकार को व्यापारी भाईयों का धन्यवाद करने की जगह उन पर मुकदमें दर्ज किये गए हैं। ये सरकार की ताना शाही को दर्शाता है। प्रेम शर्मा ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के कारण व्यापार पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ा है। हरिद्वार एक तीर्थ स्थल जहाँ पर लॉक डाउन के बाद हर 12 साल मे भरने वाला कुंभ भी चालू हो चुका है लेकिन उत्तराखंड की सरकार एवं अधिकारियों की निरंकुशता के कारण अभी तक भी कुम्भ कार्य पूरे नहीं हो पाए है और नही हरिद्वार में दूसरे राज्यों से यात्री आ पा रहे है। जिससे हरिद्वार के व्यापारी को अपने परिवार के पालन पोषण का संकट सामने आ रहा है। प्रेम शर्मा ने कहा सरकार ने अगर अपना मुकदमा वापस नहीं लिया तो उत्तराखंड युवा आर्मी सरकार के विरोध में धरना प्रर्दशन करने पर मजबूर हो जाएगी।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।