
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन ने कुंभ शाही यात्रा निकालने पर व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमों पर अपना विरोध जताया है। आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा व्यापारी भाईयों न सरकार की आँखों पर बंधी पट्टी खोलने का काम किया है लेकिन सरकार को व्यापारी भाईयों का धन्यवाद करने की जगह उन पर मुकदमें दर्ज किये गए हैं। ये सरकार की ताना शाही को दर्शाता है। प्रेम शर्मा ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के कारण व्यापार पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ा है। हरिद्वार एक तीर्थ स्थल जहाँ पर लॉक डाउन के बाद हर 12 साल मे भरने वाला कुंभ भी चालू हो चुका है लेकिन उत्तराखंड की सरकार एवं अधिकारियों की निरंकुशता के कारण अभी तक भी कुम्भ कार्य पूरे नहीं हो पाए है और नही हरिद्वार में दूसरे राज्यों से यात्री आ पा रहे है। जिससे हरिद्वार के व्यापारी को अपने परिवार के पालन पोषण का संकट सामने आ रहा है। प्रेम शर्मा ने कहा सरकार ने अगर अपना मुकदमा वापस नहीं लिया तो उत्तराखंड युवा आर्मी सरकार के विरोध में धरना प्रर्दशन करने पर मजबूर हो जाएगी।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।