
मनोज सैनी
हरिद्वार। एसएसपी/डीआईजी ने हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फूलगढ़ गांव में हुए शराब कांड का खुलासा करते हुए ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले प्रधान पद के उम्मीदवार बिजेंद्र पुत्र सूरजभान (उम्र 39 वर्ष ) निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी/डीआईजी डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाई गई थी। साथ ही उन्होंने कहा की बिसरा की रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी की ज्यादा शराब के सेवन से इन लोगों की मौत हुई है या फिर जहरीली शराब की वजह से इनकी जान गई है। गौरतलब है की फूलगढ़ निवासी पांच लोगो की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डे ने लिखित में दावा किया था कि गांवों में कच्ची शराब से कोई व्यक्ति नहीं मरा है और न कोई बीमार हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर उसके घर से मुकदमें से सम्बन्धित कोल्डड्रिग की खाली 4 बोतले बरामद की है, जिनमें से आरोपी द्वारा कच्ची शराब को ग्रामीणों को पिलाना तथा जिसके सेवन से कुछ लोगो की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद आरोपी द्वारा पुलिस के डर से बोतलों में बची खुचीशराब को बाथरूम में बहा देना बताया गया। आरोपी की निशादेही पर उसके भाई नरेश (सह अभियुक्त) की दुकान के तहखाने से भट्टी उपकरण तथा अभियुक्त द्वारा अपने खेत की जमीन में दबाई हुई 40 लीटर की कैन में लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करायी। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा मौके पर वह गड्डा भी दिखाया जहां से शराब निकालकर आरोपी द्वारा ग्रामीणो को पिलाई थी। जिससे उनकी तबैयत खराब हुयी। आरोपी द्वारा अपने भाई नरेश व पत्नी बबली जो प्रत्याशी ग्राम प्रधान ग्राम सभा फूलगढ की प्रत्याशी है, के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत 6 माह पूर्व तैयार की थी जिसे अपने खेत मे दबाकर छुपा दिया था। बिजेन्द्र को समय से मा0 न्यायालय पेश किया कर अन्य सह अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, महिला उपनिरीक्षक भागीरथी भंडारी, कांस्टेबल सुखविंदर, सुशील, राकेश नेगी और एसओजी रुड़की की टीम शामिल है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।