
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत में ही प्रत्याशियों की शराब पार्टी के सेवन से कई लोगों के मौत होने की खबर मिल रही है। इसमें चिंता जनक बात यह है कि हरिद्वार के जिलाधिकारी का कहना है कि अवैध शराब के सेवन से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इसके उलट थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने लापरवाही के कारण पथरी थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिस कर्मी निलम्बित कर दिये है और इतना ही नहीं उत्तराखंड आबकारी विभाग ने भी लापरवाही और गंभीर शिथिलता के कारण 9 आबकारी कर्मचारियों को निलंबित किया है।
आबकारी आयुक्त श्री हरि चंद सेमवाल ने निलम्बन का पत्र जारी करते हुए लिखा है कि दिनांक 9 सितम्बर को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तदक्रम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का 1 व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए तालिका में अंकित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।