Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की आई शामत।

शिवाली

कोटद्वार। राज्य में बढ़ती हुयी दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने के सम्बन्ध में 15 दिनों तक सघन अभियान चलाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षकों को 15 मई से उक्त अभियान के तहत सघन चैकिंग करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाई करने के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा 15 मई से अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11, कोटद्वार 08, यातायात श्रीनगर 01, लक्ष्मणझूला-01, पौड़ी-01, ओवर स्पीड में-53, कोटद्वार 06, यातायात कोटद्वार10, यातायात श्रीनगर 32, श्रीनगर-04, धुमाकोट-01 तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-91, कोटद्वार-17, यातायात कोटद्वार 29, यातायात श्रीनगर 18, पैठाणी 01, लक्ष्मणझूला 21, श्रीनगर 03, पौड़ी 02 वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाई करते हुए 05 वाहन सीज तथा 02 वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाई की गयी है। साथ ही वाहन चालकों एवं आमजन मानस को पौड़ी पुलिस यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरुक कर रही है।

Share
error: Content is protected !!