क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। जहां एक कलयुगी पिता अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ जबरन सम्बन्ध बनाता था और नाबालिग बेटी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी देता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बाप अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाता था और जब नाबालिग बेटी विरोध करती तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। नाबालिग ने परेशान होकर जब अपनी आप बीती अपने दादा को बताई तो दादा ने पुलिस में इस शर्मनाक घटना को लेकर नाबालिग के कलयुगी पिता अमित पुत्र संतराम निवासी अंबेडकरनगर ग्राम अंबुवाला थाना पथरी हरिद्वार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता के खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।