
नौशाद खान
हरिद्वार। बहादराबाद थाने के क्षेत्रान्तर्गत शांतरशाह निवासी अजय प्रताप सैनी जो अपने आपको भाजपा का जिला महामंत्री बताता हैं पर दो सगी बहनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय प्रताप सैनी पर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा थाना बहादराबाद में दर्ज हुआ है। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवतियों में से एक नाबालिग और दूसरी शादी शुदा है।
शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर दे कर आरोप लगाया कि अजय प्रताप सैनी का उसके घर नौकरी दिलाने के लिए आना-जाना हुआ था इस दौरान अजय प्रताप सैनी ने उसकी छोटी बहन को यह अपने जाल में फंसा लिया। शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में कहा कि अजय प्रताप सैनी दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। शिकायतकर्ता ने यहां तक शिकायत प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अजय प्रताप सैनी उसे कहते हैं कि उसे भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनना है उसके लिए यदि मैं तुम्हें कहीं किसी को खुश करने के लिए भेजता हूं तो तुम्हें जाना होगा। दुष्कर्म की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बहादराबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।