
मंजूनाथ
बंगलौर। भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में अब हिन्दू सुरक्षित नहीं है क्योंकि भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में अब हिंदुओ पर हमला होने एक आम बात हो गयी है और यहां तालिबान से पहले तालिबानी कानून शुरू हो गया है। जी हां ये सच है। बंगलौर से हमारे विशेष संवाददाता मंजूनाथ द्वारा वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि कम्पनी में काम करने वाले एक हिन्दू व्यक्ति ने मुस्लिम महिला को उसके पति की इजाजत से रात 8 बजे आफिस से घर छोड़ने जा रहा था क्योंकि घर में छोटे छोटे बच्चे थे इसलिये पति पत्नी को ऑफिस लेने नहीं आ सका। ऑफिस से घर जाते समय हिन्दू व्यक्ति व मुस्लिम महिला को जो टूव्हीलर पर जा रहे थे बीच रास्ते में मुस्लिम युवकों द्वारा रोक लिया गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया।
दिलचस्प बात यह है कि इतना कुछ करने के बाद वे लोग पोलिस के सामने सरेंडर हो गये और पुलिस ने उन्हें अभी गिरफ्तार कर लिया है। अभी चार महीने पहले ही कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवास के घर को लूटने के बाद आग लगाने की घटना भी सामने आई थी। जिसमें विधायक अपनी पत्नी बच्ची के साथ भागने का वीडियो वायरल हो गया था।
More Stories
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।