
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की मेयर श्री मति अनिता शर्मा ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी कासा ग्रीन का अनुबंध समाप्त होने और नगर की चरमराती सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम, हरिद्वार कार्यालय में सांय 3:00 बजे बैठक आहूत की गई थी जिसमें कांग्रेस के पार्षद उपस्थित थे, परन्तु भाजपा पार्टी से कोई भी पार्षद उपस्थित नहीं हुए। जबकि महापौर द्वारा सभी भाजपा व कांग्रेस पार्षदों को बैठक की सूचना दूरभाष व नगर निगम, हरिद्वार के व्हाटसेप ग्रुप में भी ससमय अवगत कराया गया, जिसमें समस्त पार्षदों द्वारा उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया था। महापौर द्वारा समय 3.00 बजे से 4.20 तक सभी पार्षदों को प्रतिक्षा की गई, क्योंकि उक्त बैठक नगर निगम, हरिद्वार में डोर टू डोर क्लेक्शन का कार्य कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा छोड़ने एवं अनुबन्ध निरस्त करने हेतु आहूत की गई थी, जिसमें सभी पार्षदों के साथ मिलकर निगम की चरमरायी सफाई व्यवस्था में कैसे सुधार लाया जायें पर विचार-विमर्श हेतु बैठक बुलाई गई थी, परन्तु भाजपा पार्टी के विशेष दर्जा पार्षद द्वारा समस्त भाजपा पार्षदों को उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु मना किया गया, जिसमें भाजपा पार्टी से 1 भी पार्षद उपस्थित नहीं हुये है। जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा पार्टी को नगर निगम, हरिद्वार के विकास कार्य एवं साफ-सफाई व्यवस्था में कोई रूचि नही है तथा इनकी कथनी एवं करनी दोनों में अन्तर है। जो भाजपा पार्टी के पार्षदों के प्रति कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
साथ ही महापौर द्वारा नगर निगम, हरिद्वार कार्यालय में सांय 4:30 बजे के पश्चात् एक और बैठक आहूत की गई, जिसमें कासा ग्रीन कम्पनी के कार्य छोड़ने नगर निगम, हरिद्वार क्षेत्र में फैली गंदगी की साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने हेतु कार्य योजना तैयार की गई तथा 3 से 4 दिन में निगम क्षेत्रान्तर्गत फैली गंदगी व कूड़ा की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि 4 दिनों में निगम में फैली गंदगी को साफ कर दिया जायेगा, जिसमें महापौर श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा दिनांक 18 मई से लगातार प्रत्येक दिन जब तक साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न हो जायें का निरीक्षण किया जा रहा है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।