
मनोज सैनी
हरिद्वार। शहीद दिवस के अवसर पर आज अम्बरीष कुमार विचार मंच व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा शहीद – ए- आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की शहादत दिवस पर आज पार्क में शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व देश के प्रति उनके संकल्पों का स्मरण किया गया। इस अवसर पर अमन गर्ग, राजीव भार्गव, सुभाष घई, जितेंद्र रघुवंशी, धर्मपाल ठेकेदार, सोम त्यागी, मुकेश त्यागी,दीपक कोरी, गुलबीर सिंह,अर्जुन सिंह राणा, आकाश भाटी, नितिन यादव, अशोक गुप्ता, करन सिंह राणा, साजिद, गौरव पाल आदि साथी उपस्थित रहे।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।