
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल से लापता युवती को परिजनों ने प्रेमी के साथ देहरादून से बरामद कर लिया। युवक के परिजन दोनों को लेकर कनखल थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा हैं कि युवती प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ गयी लेकिन शादीशुदा युवक ने युवती को साथ रखने से इंकार कर दिया। आरोप हैं कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि कनखल क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इसी दौरान राजेश वर्मा उनकी पत्नी व पुत्रवधु, पड़ोसी लक्ष्मीकांत, रविन्द्र शर्मा और संजय कुमार निवासीगण गणेश विहार सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर लापता युवती और अपने बेटे शुभम वर्मा को लेकर कनखल थाने पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए जानकारी दी कि दोनों को देहरादून से बरामद किया है। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह शुभम वर्मा के साथ रहना चाहती है। जिसने उसको शादी का भरोसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये है लेकिल शुभम वर्मा ने कहा कि वह शादीशुदा हैं और युवती से शादी नहीं कर सकता और ना ही उसको साथ रख सकता है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी शुभम वर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।